क्या आपने कभी ऐसी बीमारी के बारे में सुना है जिसमें लोग नाचते-नाचते मर जाते हैं?<br /><br />साल 1518 में फ्रांस के शहर स्ट्रासबर्ग में कुछ ऐसा ही हुआ था, जिसे इतिहास "Dancing Plague" के नाम से जानता है। इस वीडियो में हम आपको बताएँगे कि आखिर क्यों सैकड़ों लोग बिना किसी वजह के नाचने लगे... और फिर थक कर दम तोड़ दिया।<br /><br />यह कहानी सच्ची है — इतिहास में दर्ज, लेकिन अब भी एक अनसुलझा रहस्य।<br /><br />👻 क्या यह भूतों का असर था?<br />🧠 या फिर सामूहिक मानसिक बीमारी?<br />🍄 या फिर कोई ज़हरीला फंगस?<br /><br />जानिए पूरी रहस्यमयी कहानी इस वीडियो में!<br /><br />#DancingPlague #Mystery #History #TrueStory #HindiFacts #Rahasya #HistoricalMystery